निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की प्रमुख चर्चाओं में हम बात करेंगे तमिलनाडु की मतदाता सूची से करीब 97 लाख नामों के हटाए जाने पर उठे बड़े विवाद की, जिसमें डेटा के बारीक विश्लेषण ने कई चौंकाने वाली गड़बड़ियों को उजागर किया है। इसके साथ ही हम नजर डालेंगे भारत और अमेरिका के बीच बदलते रणनीतिक रिश्तों पर, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ते कथित अविश्वास ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। आज के बुलेटिन में हम उत्तर भारत की राजनीति में जाट समुदाय द्वारा तैयार की जा रही नई रणनीतियों और ‘अजगर’ गठबंधन की कोशिशों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही, झारखंड से आई एक हृदयविदारक खबर आपको झकझोर देगी, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के कारण एक पिता को अपने मासूम बच्चे का शव झोले में लेकर पैदल चलना पड़ा। इन महत्वपूर्ण खबरों के अलावा हम देश और दुनिया की कई अन्य महत्वपूर्ण सुर्खियों का विस्तार से विश्लेषण करेंगे।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












