निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के एपिसोड में हम बात करेंगे हिंदी साहित्य के एक युग के अंत की। ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल अब हमारे बीच नहीं रहे। इसके साथ ही हम नजर डालेंगे चुनाव आयोग की उस रिपोर्ट पर जिसने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल से 95 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की पुष्टि की है। हम बात करेंगे उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को मिली जमानत पर और उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में उजागर हुए 112 करोड़ के कथित घोटाले पर। इसके अलावा असम की हिंसा, दिल्ली दंगों पर सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस और भारतीय खिलौना उद्योग पर ट्रंप के टैरिफ की मार जैसी खबरों का भी हम विश्लेषण करेंगे।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












