निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के हरकारा में हम बात करेंगे बिहार में चुनावी सरगर्मियों की, जहाँ मतदाता सूची में फेरबदल को लेकर एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव के बहिष्कार तक की बात कह दी है, वहीं सत्ताधारी एनडीए के भीतर से भी इस प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। हम जानेंगे कि क्या एक ब्लॉक लेवल का अधिकारी किसी की नागरिकता तय कर सकता है? इसके साथ ही, हम नज़र डालेंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर छिड़ी राष्ट्रीय बहस पर, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों ने प्रधानमंत्री मोदी को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने दिल्ली की सियासत में एक नया अध्याय खोल दिया है, जानेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है। और अंत में, हम श्रद्धांजलि देंगे भारतीय रंगमंच के पुरोधा रतन थियाम को, जिनका जाना कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इन ख़बरों और विश्लेषणों पर होगी विस्तार से बात, आज के हरकारा में।