निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
यहाँ प्रस्तुत है आज का हरकारा न्यूज़लेटर, जिसमें हम देश और दुनिया की अहम ख़बरों पर नज़र डालेंगे। बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ से उपजे संकट से लेकर मतदाता सूची में धांधली के गंभीर आरोपों तक, हम हर पहलू की पड़ताल करेंगे। साथ ही, भारत अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव, अनिल अंबानी पर सीबीआई की कार्रवाई और कश्मीर में किताबों पर लगे प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके अलावा, हम महाराष्ट्र में हुए हेट क्राइम, तेलंगाना में जातीय भेदभाव और आतिश तासीर की नई किताब पर भी एक नज़र डालेंगे। तो चलिए, शुरू करते हैं आज की सुर्ख़ियों से।
Share this post