निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे उन बड़ी ख़बरों की जो सुर्खियां बनीं। एक तरफ दोस्ती का दम भरने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को फिर ज़लील किया, तो वहीं अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद मस्जिद का नक्शा ख़ारिज कर दिया गया है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी अच्छी खबर नहीं है, रुपया ऐतिहासिक रूप से कमज़ोर होकर 90 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली से एक हैरान करने वाली ख़बर है जहाँ ईडी और पुलिस का अफ़सर बनकर एक 78 साल के बैंकर को ‘डिजिटल गिरफ़्तार’ किया गया और उनसे 22 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए। और क्या आप जानते हैं कि ‘ग़लत’ और ‘इस्तेमाल’ जैसे आम शब्द बोलने पर भी चैनलों को नोटिस भेजा जा रहा है? इन सब पर और भी कई अहम ख़बरों पर आज विस्तार से बात करेंगे।