निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
सबसे पहले नजर डालते हैं आज की प्रमुख सुर्खियों पर. उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित किए जाने के बाद पीड़िता ने इस फैसले को अपने लिए मौत करार दिया है और अब वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी. उधर महाराष्ट्र की राजनीति में बीस साल बाद ठाकरे बंधु एक मंच पर आए हैं जिससे आगामी बीएमसी चुनावों के समीकरण बदल सकते हैं. पर्यावरण के मोर्चे पर केंद्र सरकार ने अरावली पर्वत श्रृंखला में नई खनन लीज पर पूर्ण रोक लगा दी है. वहीं ग्रामीण रोजगार को लेकर विवाद गहरा गया है क्योंकि सरकार ने मनरेगा की जगह अब जी राम जी योजना शुरू करने का फैसला किया है जिसे विपक्ष ने गरीबों पर वार बताया है.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












