निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग को लेकर भड़की हिंसा की, जिसमें बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया। जानेंगे चुनाव आयोग के उस बड़े फैसले के बारे में, जिसके तहत अब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के लिए आधार लिंक्ड फोन नंबर ज़रूरी होगा। इसके अलावा, बिहार में कांग्रेस की नई रणनीति, अयोध्या पर विनय कटियार का विवादित बयान, और गंगा घाटी पर मंडरा रहे 1300 साल के सबसे भयानक सूखे के संकट पर भी नज़र डालेंगे। साथ ही बात होगी सुस्त पड़ती बुलेट ट्रेन, ईडी की मनमानी पर सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती और असम में अपनी ही ज़मीन पर ‘घुसपैठिया’ कहे जा रहे लोगों के दर्द की।
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.