निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम भारत के लोकतंत्र के विवादास्पद अध्याय, आपातकाल की 50वीं बरसी पर एक बड़ी बहस के साथ शुरुआत कर रहे हैं: कौन सा आपातकाल ज़्यादा ख़तरनाक है - 1975 का घोषित या आज का अघोषित? इस सियासी घमासान के बीच हम वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के साथ इस मुद्दे की गहराई में उतरेंगे और जानेंगे कि क्यों वे मौजूदा दौर को ज़्यादा खौफनाक मानते हैं। साथ ही, हम आपातकाल के दौरान RSS की भूमिका पर हुए चौंकाने वाले खुलासों पर भी नज़र डालेंगे। इस ख़ास पड़ताल के बाद हम देश-विदेश की अन्य ज़रूरी ख़बरों का भी रुख़ करेंगे, जिनमें NRC पर नए सवाल से लेकर न्यूयॉर्क की राजनीति में हुआ एक बड़ा उलटफेर और ईरान-इज़राइल संघर्ष पर डोनाल्ड ट्रम्प की भूमिका शामिल है.
Share this post