निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे सुलगते लद्दाख की, जहाँ सरकार पर नाकामी के आरोप लग रहे हैं और पूरा ठीकरा आंदोलनकारी सोनम वांगचुक पर फोड़ा जा रहा है . साथ ही, नज़र डालेंगे उत्तराखंड के काशीपुर में हुए बवाल पर, जहाँ ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के बाद हुई झड़प में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं . बिहार में बीजेपी की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई है, जिससे पार्टी के नेतृत्व में गहरी दरारें दिख रही हैं . इसके अलावा, हम फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को मिली जेल की सज़ा और 30 साल बाद अमेरिका से निकाली गईं एक पंजाबी दादी की कहानी भी जानेंगे . तो चलिए, शुरू करते हैं आज की बड़ी खबरें, विस्तार से .
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.