निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस एपिसोड में हम देश और दुनिया की उन खबरों का विश्लेषण करेंगे जो सीधे आपके अधिकारों और लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ी हैं. आज हम बात करेंगे भारत के चुनाव आयोग की साख पर उठते गंभीर सवालों और कर्नाटक से लेकर बिहार तक मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के आरोपों की. हम चर्चा करेंगे उन्नाव रेप केस में आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले और पीड़िता के संघर्ष की. इसके अलावा हम नजर डालेंगे साल 2025 में भारत की विदेश नीति के लेखा जोखा पर और जानेंगे कि आखिर क्यों एक सदी पुराने संगठन होने के बावजूद कांग्रेस सेवा दल और कम्युनिस्ट पार्टियां आरएसएस से पिछड़ गईं. साथ ही असम की हिंसा और राजस्थान में अवैध खनन की रिपोर्ट भी आपके सामने रखेंगे.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












