निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के हरकारा में हम बात करेंगे कि गाज़ा की तस्वीरों पर बॉम्बे हाई कोर्ट के जज क्यों विचलित नहीं होते. बिहार में वोटर लिस्ट पर हो रही सियासत और एडीआर की आपत्तियों पर भी नज़र डालेंगे. जानेंगे कि क्यों कुछ विश्लेषक विपक्ष को चुनाव बहिष्कार की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एनडीए के भीतर से उठ रही आवाज़ों को भी सुनेंगे. इसके अलावा, हरियाणा में एक विवादित नियुक्ति, एनसीईआरटी के नए पाठ्यक्रम और ट्रंप के एक बयान पर भी चर्चा होगी. और अंत में, वैकल्पिक मीडिया की कुछ सुर्खियाँ और गुरुदत्त के संगीत पर एक खास बातचीत. तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा.
Share this post