निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बंगाल की राजनीति में आए उबाल की, जहाँ गाज़ा और इज़राइल का जिक्र कर नफरत की आग भड़काने के आरोप लग रहे हैं. हम चलेंगे महाराष्ट्र और केरल के उन गाँवों में जहाँ भीड़ का इंसाफ इंसानियत को शर्मसार कर रहा है. बात होगी ब्रिटेन के डॉक्टरों की उस चेतावनी की जो भारत की हवा को लेकर दी गई है, और जानेंगे कि आखिर क्यों 150 साल पुराने अपने घर को छोड़ने पर मजबूर हुआ एक परिवार. साथ ही सुनेंगे लेखिका अनु सिंह चौधरी के साथ हुई खास बातचीत के अंश और अंतरराष्ट्रीय जगत की हलचल.
शुरुआत करते हैं पश्चिम बंगाल से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












