निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज की प्रमुख सुर्खियों पर एक नज़र… बिहार में चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची को लेकर क्यों मचा है बवाल? क्या विपक्ष का ये आरोप सही है कि ये पिछले दरवाज़े से NRC लाने की तैयारी है? उधर, RSS की मांग है कि संविधान से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटा दिए जाएं. इस पर राहुल गांधी से लेकर लालू यादव तक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, हम इस पर विस्तार से बात करेंगे. साथ ही, प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे के एक लेख के ज़रिए हम समझेंगे कि मोदी सरकार के 11 सालों में भारत का सामाजिक ताना-बाना कैसे बिखरा है. और जानेंगे कि कैसे भारतीय घरों में बचत घट रही है और कर्ज़ का बोझ बढ़ता जा रहा है, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है.
श्रोताओं से अपील :
1 Like
Share this post