निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हरकारा में हम बात करेंगे बिहार में मतदाता सूची को लेकर मचे सियासी घमासान की, जिसमें चुनाव आयोग के एक फैसले ने लाखों लोगों के मताधिकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की दहलीज़ पर है. इसके साथ ही हम आपको ले चलेंगे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर, जहां एक अफवाह के बाद मची भगदड़ ने आठ जिंदगियों को लील लिया. सियासत के गलियारों से एक बड़ी तस्वीर महाराष्ट्र से आई है, जहां सालों बाद ठाकरे भाइयों की मुलाकात ने भविष्य के राजनीतिक समीकरणों की अटकलों को हवा दे दी है. वहीं, देश के मुख्य न्यायाधीश ने रिटायरमेंट के बाद कोई भी सरकारी पद न लेने का ऐलान कर एक नई बहस छेड़ दी है. इन सब पर और देश-दुनिया की दूसरी अहम खबरों पर करेंगे विस्तार से बात. तो चलिए शुरू करते हैं आज का हरकारा.
Share this post