निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज बात करेंगे लद्दाख में हुए हिंसक प्रदर्शनों की, जहाँ सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी और उन पर लगे आरोपों ने मामले को और गरमा दिया है। साथ ही नज़र डालेंगे तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ पर, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मुहम्मद’ अभियान पर हुई कार्रवाई और गरबा आयोजनों के लिए विश्व हिंदू परिषद के कड़े दिशानिर्देशों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, बिहार चुनाव की तैयारियों, रेलवे को मिली लाखों शिकायतों और मणिपुर समेत तीन राज्यों में अफस्पा की अवधि बढ़ाए जाने की भी ख़बर है। आइये, शुरू करते हैं आज की बड़ी ख़बरों का सिलसिला।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.