निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे लद्दाख में बढ़ते तनाव की, जहाँ मशहूर जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पत्नी को उनसे बात तक नहीं करने दी जा रही है. वहीं, तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ ने कुप्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें 40 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. इन सब के बीच, भारत की विदेश नीति पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दुनिया में हमारे दोस्त हैं कौन. इसके अलावा, हम बात करेंगे यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी, एशिया कप में भारत की शानदार जीत और कई दूसरी अहम ख़बरों की. तो चलिए, शुरू करते हैं आज की सुर्खियाँ, विस्तार से.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.