निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हरकारा में हम बात करेंगे संसद में चले सियासी तूफान की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक ज़ोरदार भाषण दिया, जिसमें पाकिस्तान और कांग्रेस पर तो खूब गरजे, लेकिन कुछ अहम सवालों पर चुप्पी साध गए. जवाब में राहुल गांधी ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली. हम इस पूरी बहस का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि इसके पीछे की सैन्य और राजनीतिक हकीकत क्या है. इसके बाद हम बात करेंगे एक बड़ी रणनीतिक करवट की. क्या अमेरिका में ट्रंप की वापसी के डर से भारत अब चीन की तरफ झुक रहा है? एक अहम विश्लेषण इस पर भी होगा. साथ ही, जानेंगे कि असम में अब तक के सबसे बड़े बेदखली अभियान में क्या हो रहा है और बिहार की वोटर लिस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को क्या चेतावनी दी है. और चलते-चलते आपको सुनाएँगे एक ऐसी पेंटिंग की कहानी जो महज़ 16 हज़ार रुपये में खरीदी गई थी, लेकिन अब उसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है. तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा.