निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, हरकारा के इस अंक में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय मंचों से दूरी क्यों बना रहे हैं क्या वजह दिवाली है या डोनाल्ड ट्रंप का डर? साथ ही, हम बिहार की सियासत में उतर कर देखेंगे कि राजनीति में जीने सांस लेने वाला यह राज्य वोट डालने क्यों नहीं जाता, और क्या जीविका दीदियों के खाते में आए दस हज़ार रुपये नीतीश कुमार के लिए वोट बन पाएंगे. इसके अलावा, हम सुनेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी, जो एक साल पहले नफ़रत का शिकार थीं. और जानेंगे उस सर्वे के नतीजे जो बताता है कि 72% अग्निवीर तनाव में हैं. इन सब ख़बरों पर विस्तार से चर्चा, आगे.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












