निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज तारीख है 31 दिसंबर 2025. साल के आखिरी दिन हम लेकर आए हैं देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें जो आपके लिए जानना जरूरी है. आज के अंक में हम बात करेंगे पश्चिम बंगाल की जहां मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. साथ ही हम जानेंगे नागपुर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से आ रही उन खबरों के बारे में जिन्हें हेट क्राइम से जोड़कर देखा जा रहा है और जिन पर केरल के मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसके अलावा बात होगी इंदौर की जहां देश के सबसे स्वच्छ शहर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई है. अंतरराष्ट्रीय खबरों में हम बात करेंगे भारत और चीन के बीच मध्यस्थता के दावों पर मचे घमासान की और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की भारत से नाराजगी की. तो चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












