हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा
हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा Podcast
15/09/2025 (पॉडकास्ट): घुसपैठियों से परेशान मोदी | भाजपा की उपलब्धियों पर आकार पटेल | नेपाल से भारत क्या सबक ले | दोस्त की कब्र पर अदालती फैसला पढ़ने गया | क्रिकेट मैच जीते | क्राउड सोर्सिंग से रोशन
0:00
-14:32

15/09/2025 (पॉडकास्ट): घुसपैठियों से परेशान मोदी | भाजपा की उपलब्धियों पर आकार पटेल | नेपाल से भारत क्या सबक ले | दोस्त की कब्र पर अदालती फैसला पढ़ने गया | क्रिकेट मैच जीते | क्राउड सोर्सिंग से रोशन

‘हरकारा’ यानी हिंदी भाषियों के लिए क्यूरेटेड न्यूजलेटर. ज़रूरी ख़बरें और विश्लेषण. शोर कम, रोशनी ज़्यादा.

निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां

आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के उस नए मिशन की, जिसके तहत उनका कहना है कि घुसपैठियों की मदद से देश की डेमोग्राफी यानी जनसांख्यिकी बदलने की साज़िश को नाकाम किया जाएगा। मणिपुर पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी, जहाँ गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के बावजूद नेशनल हाइवे-2 अब भी बंद है। हम यह भी समझेंगे कि क्यों मणिपुर संकट को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल का सबसे अंधकारमय अध्याय कहा जा रहा है।

क्रिकेट की दुनिया में, हम एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत की बात करेंगे, लेकिन साथ ही उस तनाव पर भी नज़र डालेंगे जिसके चलते टॉस पर कप्तानों ने हाथ तक नहीं मिलाया।

इसके अलावा, 2006 मुंबई ब्लास्ट में बेगुनाह साबित हुए अब्दुल वाहिद शेख की कहानी सुनेंगे, जो अपने दोस्त की कब्र पर अदालत का फैसला पढ़ने नागपुर गए। और गुजरात से एक हैरान करने वाली ख़बर, जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा का बिल बीजेपी ने उनके परिवार को भेज दिया।

विश्लेषण के हिस्से में, आकार पटेल बताएंगे कि कैसे बीजेपी ने नफ़रती क़ानून बनाने के अपने एजेंडे में पूरी सफ़लता हासिल की है। और सुशांत सिंह समझाएंगे कि पड़ोसी देशों में हो रहे युवा विद्रोह से भारत को क्या सबक लेना चाहिए, जिसे वो नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।

पाठकों से अपील :

आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.

Discussion about this episode

User's avatar